सलमान को धमकी देने वाला निकला बरेली का तैय्यब , नोएडा से गिरफ्तार

SHARE:

 

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुड़िया हाफिज का रहने वाला है तैय्यब

भोजीपुरा। मुम्बई के मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे मोहम्मद जीशान सिद्दीकी व अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मोहम्मद तैय्यब अंसारी दो बहनों के बीच अकेला भाई है।इसके विश्नोई गैंग के गुर्गों से तार जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तैय्यब की गिरफ्तारी के बाद गांव में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद तैय्यब अंसारी भोजीपुरा के गांव मुड़िया हाफिज के मोहम्मद ताहिर अंसारी का बेटा है।यह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता है।

 

 

 

वहां मोहम्मद ताहिर सिलाई का काम करते हैं दादा मोहम्मद अहमद मां नन्ही ने पुलिस को बताया कि वह यहां रहकर कोई अपराध में लिप्त नहीं रहा है। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि इसके विश्नोई गैंग‌ के गुर्गों से संबंध जरूर रहे होंगे।पढ़ा लिखा भी नहीं है।मदरसे में शुरूआती दौर में पढ़ाई की थी। पिता के साथ दिल्ली में रहता था लेकिन नोएडा में मजदूरी करता था। ताहिर की एक दो बीघा जमीन है। करोड़ पति बनने के चक्कर में अपराध की दुनिया में  कदम रखा है।पिता अभी दिल्ली में ही हैं।घर पर दादा मोहम्मद अहमद मां नन्ही बहन ताहिरा दादी वलीशन एक छोटी बहन घर पर ही रहती हैं। गिरफ्तारी के बाद से घर का दरवाजा बंद करके रखते हैं ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!