बरेली में धनतेरस के पर्व के मौके पर बाजार सजे हुए है। हर तरफ़ खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। कोई दीपावली के मिट्टी के दिये खरीद रहा है तो कोई सोने चांदी के आभूषण खरीद रहा है । तो कोई अपने गणेश लक्ष्मी की पूजन के लिए मूर्तियां खरीद रहा है। कुल मिलाकर हर तरफ बाजार दीपावली के त्योहार की खुशियों से गुलजार है। बाजार के पंडित मान रहे आज से तीन दिन बाजार में करोड़ो रूपये के बाजार की खरीददारी होगी। संवाददाता भीम मनोहर शहर के आलमगिरी
बाजार को देखा , जहां पैर रखने की जगह नहीं थी ।
यह शहर का वह स्थान है जिसे बरेली शहर का दिल कहा जाता है। यहां प्रमुख सर्राफा व्यापारियों की दुकान है। हमारे संवाददाता ने यहां के सर्राफा व्यापारी अनिल पाटिल की दुकान का जायजा लिया। और ग्राहकों की रुचि को देखा। इस दौरान महिलाएं भविष्य के निवेश के उद्देश्य से सोने चांदी के जेवरात की खरीददारी कर रही है। इसमें बरेली की झुमकी , गणेश लक्ष्मी की चांदी की प्रतिमा , के साथ सोने की चेन के साथ अन्य अपनी पसंद के आभूषण खरीद रही है। इसके अलावा स्टील के वर्तनों की भी जमकर खरीददारी भी की जा रही है।
वही इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकान पर फ्रिज , टीवी , वाशिंग मशीन आदि की खूब सेल हो रही है। सर्राफा व्यापारी अनिल पाटिल ने कहा कि धनतेरस पर बाजार बहुत अच्छा है। महिलाएं सोने चांदी के कई आभूषणों के साथ बरेली की प्रसिद्ध बारीक डिजाइन की झुमकी ज्यादा खरीद रही है।
