मेंहदी के जुलूस पर ताजिए ‌उठे,सजी महफिल, पुलिस आई अलर्ट मूड में,

SHARE:

देवरनियां। मोहर्रम‌ की सात तारिख रविवार को मेंहदी का जुलूस निकाला गया,और मजलीसों की महफिल सजीं।सात मोहर्रम‌ को शहीद हुर हजरत कासिम‌ को याद करा गया,और न्याज हुई। इस दौरान कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों में मेंहदी का जुलूस भी निकला। दस मोहर्रम‌ बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में‌ यौमे आशुरा मनाया जाएगा।

 

इधर शांतिपूर्ण तरह से यौमे आशुरा ( दस मोहर्रम‌) पर उठने वाले ताजिओं को सम्पन्न कराने में देवरनियां इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा और रिछा चौकी इंचार्ज श्रीषचन्द्र यादव लगे हुए हैं। सम्वेदनशील‌ वाले स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस की टेंशन गांव धर्मपुर, मगरी-नवादा,सिंतरा को लेकर ज्यादा है। क्योंकि पूर्व में यहां विवाद हो‌ चुके हैं। पुलिस ने ऐसे स्थानों पर पांच-पांच लाख से लोगों को मुचलका पाबन्द किया है। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा का कहना है‌‌ कि गडबडी नहीं होने दी जाएगी,पुलिस सर्तता बनाए हुए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!