हाईवे पर महिला से तमंचे के बल पर बैग छीना, नवागत प्रभारी निरीक्षक के छूटे पसीने

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।हाईवे पर टुकटुक से घर लौट रही महिला को बाइक सवारो ने घेर लिया।तमंचे की नोंक पर महिला का वैग छीनकर फरार हो गए।महिला की चीख पुकार पर भीड़ लग गई।महिला के ससुर ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

फतेहगंज पूर्वी के गांव कुठला के मुलाराम ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया अपने घर से पुत्रवधू को जिला बदायूं के दातागंज के रिधौली के घर गए थे।रविवार दोपहर करीव 2 वजे समध्याने रिधौली से पुत्रवधू आरती के साथ कुठला गांव को टुकटुक से घर को निकले।आरोप है इसी दौरान करीब 3 बजे नेशनल हाईवे पर उचसिया मोड़ के पास वाइक पर आ रहे तीन दबंगो ने पुत्रवधू का बैग तमंचे के बल पर छीन लिया।

 

 

दिनदहाड़े तमंचे को देखकर सभी टुकटुक सवार सहम गए।आरती चीखती चिल्लाती रह गई।दबंग तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।दिनदहाड़े हाईवे पर लूट की वारदात से हड़कंप मच गया।राहगीरों की भीड़ लग गई।आरती बेसुध हो गई।पीड़ित ने बताया बैग में ₹5000 नगदी, एक टच टेक्नो मोबाइल, एक बिछुआ, एक बेसर आदि रखे बैग को दबंग छीन ले गए।मुलाराम ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

लूट की घटना से पुलिसकर्मियों के  छूटे पसीने

फतेहगंज पूर्वी में 2 दिन पहले प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम का तबादला हो गया।नवागत प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने थाने का कार्यभार संभाल ही पाया था।वैसे ही हाईवे पर महिला से लूट की सनसनी वारदात ने हड़कंप मचा दिया।वारदात को देखकर पुलिस के पसीने छूट गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!