पेठा फैक्ट्री मालिक के थप्पड़ मारने पर खौलती कढ़ाई में गिरा था सुनील, एफआईआर दर्ज

SHARE:

बरेली: शहर में किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में स्थित भाजपा पार्षद के भाई की पेठा फैक्ट्री में शनिवार को खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर सुनील की मौत के मामले में किला पुलिस ने रविवार को मृतक की मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पेठा फैक्ट्री मालिक रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि रामप्रकाश गुप्ता ने सुनील को थप्पड़ मारे। इसी दौरान वह चाशनी की कढ़ाई में गिर गया। किला पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

बरेली शहर के मोहल्ला मुरावपुरा निवासी नेमवती ने किला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उन्हें एक छोटे बालक से सूचना मिली कि बरातघर के नीचे संचालित पेठा कारखाने में काम करने के दौरान उनका बेटा सुनील घायल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेठा फैक्ट्री मालिक रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू जबरदस्ती कार्य कराने के लिए सुबह बेटे को दोबारा ले गए थे।

कारखाने में पहुंचकर देखा सुनील चाशनी की खौलती कढ़ाई में गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकालने के बाद जिला अस्पताल ले गए। जहां सुनील ने बताया कि उसे रामप्रकाश गुप्ता ने थप्पड़ मारे, उसी दौरान वह कढ़ाई में गिर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाज के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई। किला पुलिस ने नेमवती की तहरीर पर पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरअसल, सुनील शनिवार दोपहर करीब 2 बजे झुलसी हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। हालत बेहद नाजुक थी। भर्ती करने के तीन घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया था।

 

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!