बरेली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में तमाम ईओ ने भाग लिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त ई0ओ0 को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट तथा उस निर्माण कार्य की फोटो अवश्य लगाएं।
उन्होंने ई0ओ0 नवाबगंज को निर्देश दिए कि जिन जगहों पर शौचालय खराब हो गए हैं उन्हें शीघ्र सही कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में जो भी एस्टीमेट बनाया जाए उसमें एक समान रखी जाए। बैठक में समस्त ई0ओ0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5