नए साल को लेकर बरेली पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, एल्कोहल मीटर से जांच और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नववर्ष पर सख्त पहरा: बरेली पुलिस अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

SHARE:

बरेली ।नववर्ष को लेकर बरेली पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिले भर में कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि नववर्ष के सभी कार्यक्रम नियमों के अनुसार ही आयोजित होंगे और किसी भी तरह का हुड़दंग या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव करने वालों पर विशेष नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस टीमें एल्कोहल मीटर के साथ तैनात रहेंगी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है और प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नववर्ष को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हाल ही में डेन कैफे में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!