आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग पर किया हमला , प्राइवेट  पार्ट बुरी तरह हुआ जख्मी,

SHARE:

बहेड़ी। आवारा कुत्ते ने एक बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट को नोच लिया जिससे उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। परिजनों ने बुजुर्ग को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग का ऑपरेशन किया है। मोहल्ला तलपुरा थाने के बराबर वाली गली निवासी निवासी 67 वर्षीय शफी अहमद पुत्र मो0 इब्राहीम साथी के साथ मोहल्ला टांडा अब्दुल्लाह चौक से गुजर रहे थे। चौक में रह रही आदमखोर कुतिया ने उन पर हमला बोल दिया। उनके साथी ने एक मकान में छिपकर जान बचायी लेकिन शफी पर कुतिया बुरी तरह हमलावर हो गई ।खूंखार कुतिया ने शफी अहमद को गिराकर उनका प्राइवेट पार्ट नोच लिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
  राहगीरों की मदद से परिजन उन्हें सीएचसी ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीरवस्था देखते हुए शफी अहमद को बरेली ज़िला  अस्पताल रैफर कर दिया। जहां शफी अहमद की दशा चिंताजनक बनी हुई है। यह कुतिया आए दिन लोगों पर हमला कर रही है और अब तक दर्जनों लोगों को नोचकर घायल कर चुकी है। इसके अलावा जाम गांव में नन्दिनी नाम की डेढ़ वर्षीय बालिका पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!