भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। श्रावण मास के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले हजारों कांवड़ियों की सुविधा के लिए इस बार कस्वे में विशेष पहल की गई है। श्री हनुमान चालीसा सेवा समिति शीशगढ़ की ओर से रामलीला मैदान को कांवड़ियों के लिए विश्राम स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जहां ठहराव से लेकर जलपान तक की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण देवल ने बताया कि सेवा भाव से प्रेरित होकर यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी कांवड़िए को विश्राम या भोजन-पानी की दिक्कत न हो। कांवड़ियों को रात्रि विश्राम, पीने का पानी, शीतल जल, प्राथमिक चिकित्सा और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संपूर्ण व्यवस्था का खर्च समिति स्वयं वहन कर रही है।
स्थानीय पुलिस ने भी विश्राम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। पुलिस की मौजूदगी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो।
सेवा समिति की इस पहल की स्थानीय लोग और कांवड़िए जमकर सराहना कर रहे हैं। यह विश्राम स्थल कांवड़ियों को न केवल शारीरिक राहत देगा, बल्कि धार्मिक यात्रा के दौरान सेवा भावना का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।
