सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रांत स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

SHARE:

आंवला। सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला की छात्राओं ने प्रांत स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-14 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा स्थित रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सी0 से0 स्कूल में हुआ जहां प्रांत (बृज प्रदेश) से विभिन्न विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमे विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

Advertisement

 

 

 

समापन सत्र में टीम की सभी छात्राओं को भारतीय शिक्षा समिति के पूर्व समन्वयक होडिल सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उपरोक्त टीम में नव्या सक्सेना, प्रियांशी चौहान, हिमांशी चौहान, नेहा यादव, गायत्री रही, जिनके संरक्षक आचार्य पंकज सिंह एवं आचार्या कमलेश मौर्य रही एवं टीम को विशिष्ट मार्गदर्शन कमलकांत सक्सेना द्वारा प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान ने सभी को बधाई दी एवं सभी छात्र छात्राओं को खेलों में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रेरित किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!