खेल

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया ,डेवोन कॉन्वे और रचिन ने खेली शानदार पारी ,

Advertisement

अहमदाबाद । विश्वकप के पहले ही मैच में आज शानदार मैच देखने को मिला , जहां न्यूजीलेंड ने इंग्लैंड की टीम को बड़ी आसानी से 9 विकट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत में सबसे बड़ा योगदान डेवोन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र का रहा । दोनों ने इंग्लैंड की टीम के रनों का पीछा करते हुए दूसरे विकट के लिए 273 रनों की साझेदारी की । डेवोन ने अपनी पारी में 19 चौके , 3 छक्के की मदद से 152 रन बनाए । रचिन ने भी अपनी पारी में चौके छक्कों की मदद से 126 रन बनाए।इस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 36.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

 

 

 

आज के मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम ने की , उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया  । मैच के शुरुआत में जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी ही गेंद पर छक्का मार दिया । डेविड मलान को आठवें ओवर की चौथी गेंद पर मैट हेनरी ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया । मलान ने अपनी छोटी पारी में केवल 14 रन बना सके ।इंग्लैंड को दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के आउट होने से लगा 13वें ओवर में सैंटनर ने उन्हें पवेलियन भेजा । इसके बाद बेयरस्टो ने 33 रन बनाकर कुछ हाथ दिखाएं ।

 

 

 


इंग्लैंड को तीसरा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा । हैरी को रचिन रवींद्र ने पवेलियन की राह दिखाई। 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने मोईन अली को आउट कर दिया।। रूट ने 57 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया । उसके बाद इंग्लैंड का पांचवां विकेट भी गिर गया । 34वें ओवर में मैट हेनरी ने कप्तान जॉस बटलर (43) को आउट कर दिया ।

 

 


35 ओवरों में इंग्लैंड ने 200 रन ही बना सका।जो रूट के साथ लियम लिविंगस्टन क्रीज पर आए पर रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में लियम लिविंगस्टन आउट हो गए ।इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए ।कप्तान जोस बटलर ने भी 43 रनों पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

 

 

मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने भी 2-2 विकेट लिए ।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम करन (14) को विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया । इस तरह इंग्लैंड 46 ओवर में 9 विकट पर 249 रन ही बना सका। हालांकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए उम्मीद से कम ही लोग पहुंचे थे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

अगस्त माह तक किसानों को फसल सिंचाई के लिए मिलता रहेगा पानी

भगवान स्वरुप राठौर शीशगढ़।किसान कल्याण समिति की देखरेख में किसानों की कारसेवा से बनाया गया…

9 hours

वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री को मृत घोषित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मृत घोषित करने वाला युवक को किला पुलिस नें गिरफ्तार…

10 hours

फतेहगंज में आइसक्रीम विक्रेता की पेंचकस मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

मीरगंज। आइसक्रीम को लेकर हुये मामूली विवाद में पेंचकस  मारकर युवक को मौत के घाट…

11 hours

ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज न देने पर बेटी की हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

आंवला:-अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कैनी शिवनगर निवासी महिला ने अलीगंज पुलिस से शिकायत कर…

11 hours

मजदूर को मजदूरी न देने का आरोप

फतेहगंज पूर्वी।काफी समय मजदूरी करने पर भी दबंग ने मजदूरी नहीं दी।बार-बार मजदूरी मांगने पर…

11 hours

शाही में महिला की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों पर  लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज

भगवान स्वरुप राठौर , शीशगढ़। मंगलवार शाम को शाही थाना क्षेत्र में हुई हत्या के…

11 hours