- गोला बैराज से पानी छोड़ा, किच्छा नदी में तेजी से बढ़ा जल स्तर
बहेड़ी। मैदानी क्षेत्र के साथ ही पहाड़ों पर बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते काठगोदाम स्थित गोला बैराज से हजारों क्यूसेक पानी नीचे छोड़ा गया है। इसके चलते किच्छा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति यह है कि हालात ऐसे ही रहने पर तहसील क्षेत्र के तटीय इलाकों में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है। एस डी एम रत्निका श्रीवास्तव ने अधीनस्थों के साथ किच्छा नदी क्षेत्र का मौका मुआयना किया। उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है कि बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सजगता बनाए रहें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 38