पीडीए साइकिल यात्रा: सामाजिक न्याय का संदेश लेकर निकले सपा कार्यकर्ता

SHARE:

बरेली।पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए साइकिल यात्रा’ रविवार को बरेली से शुरू हुई। सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय से पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

 

गौरव यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा
समाजवादी विचारधारा से प्रेरित इस यात्रा का नेतृत्व गौरव यादव कर रहे हैं। यह यात्रा सामाजिक न्याय, समरसता और संवैधानिक अधिकारों को लेकर जन-जागरण का प्रयास है। बरेली से शुरू होकर यह यात्रा बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, एटा, मैनपुरी, सैफई, वाराणसी, शिकोहाबाद, जौनपुर, सुलतानपुर और कानपुर समेत कई जिलों से होकर गुज़रेगी।

हरदोई, बदायूं और बरेली से जुड़े युवा कार्यकर्ता शामिल
इस यात्रा में हरदोई से प्रियांशु यादव, बदायूं से अजीत कुमार और बरेली से गौरव सिंह समेत कई युवा समाजवादी कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में सामाजिक न्याय का संदेश लेकर जनता से सीधा संवाद करेंगे।

सपा नेताओं ने जताया समर्थन
इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महिला सभा अध्यक्ष स्मिता यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव और संजीव कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने वाला कदम बताया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!