भाजपा का गढ़ भेदने की जुगत में सपाई…सपा नेताओं ने कालीबाड़ी में पीडीए पंचायत लगाई

SHARE:

 

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली । आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बरेली की कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में है। सपा नेताओं ने रविवार को कालीबाड़ी में आयोजित पीडीए पंचायत में भीड़ जुटाकर इसका अहसास भी करा दिया। यह अलग बात है कि पीडीए पंचायत में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक रही। कालीबाड़ी में पीडीए पंचायत सफल होने से भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।

 

 

बरेली शहर का हिंदू बाहुल्य इलाका कालबाड़ी और गंगापुर भाजपा के गढ़ माने जाते है। इसकी दो वजह हैं, पहली भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल की कालीबाड़ी और गंगापुर के लोगों पर मजबूत पकड़ है। दूसरे इन मोहल्लों के लोग धार्मिक आयोजनों और त्योहारों में ज्यादा रुचि लेते हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सपा नेता ने कालीबाड़ी और गंगापुर के लोगों की नब्ज पकड़ ली है, जिसके आधार पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत कालीबाड़ी में हुई सपा की पीडीए पंचायत में हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए गए।

रविवार को बरेली की कैंट विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला कालीबाड़ी स्थित रस्तोगी धर्मशाला में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा उर्फ अमन ने पीडीए पंचायत का आयोजन किया। इसमें सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि पीडीए का वोट सपा से जुड़ता देख भाजपा के लोग सो नहीं पा रहे हैं।

 

उन्होंने 2027 में सपा की सत्ता में वापसी का विश्वास जताया। साथ ही उन्होंने समर्थ मिश्रा को सफल कार्यक्रम आयोजित कराने पर बधाई दी। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का आभार व्यक्त किया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों से लगातार भाजपा जीतती रही है, अब समाजवादी पार्टी उनकी ज़मानत जब्त करने का काम करेगी।

महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि सत्ताधारी दल ने झूठे जुमलों से जनता को गुमराह करने और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया। मगर अब हर समाज जाग उठा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के गढ़ में इतनी बड़ी मीटिंग होने का मतलब है कि पीडीए परिवर्तन करने का संकल्प ले चुका है। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा के साथ-साथ पुरे प्रदेश में जीत दर्ज कराकर फिर सत्ता में आएगी।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लिए काम किया। मसलन 108 और 102 एम्बुलेंस और डायल 100 शुरू करके मेट्रो जैसी सुविधाएं दीं। सपा जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने कहा कि सपा सरकार में गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिलती थी, जिसे भाजपा ने बंद कर दिया। 2027 में सपा की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को तीन हजार रुपये महीना पेंशन और 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजक और सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने कहा कि जहां भाजपा को सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं, हाउस टैक्स भी सबसे ज्यादा वहीं से वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जनता तैयार हो जाए तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बरेली में स्मार्ट सिटी केवल कागजों में बन रहा है, उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर सभी की समस्यायें दूर होंगी।

कार्यक्रम का संचालन सय्यद फरहान अली ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रताप यादव, जिलाध्यक्ष महिला सभा स्मिता यादव, लल्ला यादव, राजेश मौर्य, अतुल पाराशरी, असलम खान, शकील अहमद, गजल अंसारी, गोविन्द सैनी, दिनेश यादव, नवीन कश्यप, सिंपल कन्नौजिया, कुंजविहारी लोधी, विशम्भर लोधी, शंकर लोधी, अनुज मौर्य, संदीप मौर्य, प्रवीण पाठक, सुमित यादव, रवि पंडित, मेराज, अर्पित उपाध्याय, मानव लोधी, गणेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।

सपा नेता से मारपीट का वीडियो वायरल

सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर सपा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत  नेता द्वारा पोस्ट वायरल की गई। इस पोस्ट में गुलाबी एवं सफेद रंग की दो पर्चियां और साथ में मैसेज लिखा है। इसमें पीडीए पंचायत को लेकर कुछ अनर्गल बातें की गई हैं। सोमवार शाम को ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें  पार्टी के नेता रोहित राजपूत  ने अपने ही पार्टी के एक नेता के समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया । हालांकि सपा के आरोपी नेता का कहना है कि इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है, पीडीए कार्यक्रम की सफलता से विरोधी घबरा गए हैं, यह मुझे बदनाम करने की साजिश हो सकती है। वहीं रोहित राजपूत ने थाना बारादरी पर घटना की  शिकायत  करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित नेता का मेडिकल कराके मामले की जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!