आरपी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण, मौके पर योगेंद्र गुप्ता रहे मौजूद

SHARE:

बरेली । मीरगंज में विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण राजेंद्र प्रसाद पीजी डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गए। योगेन्द्र कुमार गुप्ता ने छात्र छात्राओं को शैक्षणिक उन्नति व तकनीकी रूप से सशक्त होने हेतु स्मार्टफोन के सार्थक प्रयोग की सीख दीं। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चयनित गांव चुरई दलपतपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत प्रथम दिवस का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

 

 

 

छात्र छात्राओं को प्राचार्य प्रो सुमन कुमार शर्मा ने विशेष शिविर के उद्देश्यपूर्ण सफलतम क्रियान्वयन हेतु शुभाशीष दिया। स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। शिविर के द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रो बी.के. बिष्ट,डॉ फाइज़,डॉ आतिफ, डॉ मनोज,डॉ संदीप तिवारी, डॉ शिव प्रताप,डॉ प्रवीण डॉ आनंद रत्नाकर दुबे आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!