धौंराटांडा नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना, विरोध के बीच नारेबाजी

SHARE:

भोजीपुरा। धौंराटांडा नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मचारियों ने आज से कार्यालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा।

धरने पर मौजूद कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सफाई नायक राकेश कुमार की मृत्यु के बाद पद रिक्त हो गया था। नगर पंचायत प्रशासन ने अस्थाई रूप से संविदा सफाई कर्मचारी दिनेश कुमार को सफाई नायक नियुक्त किया। कर्मचारियों का कहना है कि दिनेश कुमार उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, प्रतिमाह पैसे लेते हैं और पैसा न देने पर गैरहाजिरी लगाते हैं। इसके साथ ही, नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती है।

 

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कुल 90 कर्मचारी होने के बावजूद केवल 60–65 ही नियमित काम करते हैं और कई कर्मचारी घर बैठे वेतन लेते हैं। उनकी मांग है कि अस्थाई सफाई नायक हटाया जाए, उनसे उगाही बंद की जाए और घर बैठे वेतन लेने वाले कर्मचारियों को काम पर लगाया जाए।धरना स्थल पर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्रा ने सफाई कर्मचारियों के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यदि सफाई नायक पैसे मांगता है तो सबूत पेश करें और घर बैठे वेतन लेने वाले कर्मचारियों के नाम बताए जाएँ। अधिकारी ने कहा कि कुछ कर्मचारी शराब पीकर कार्यालय आते हैं और दूसरों को पैसा देकर काम नहीं करवाते।

धरने में राजेश, महेंद्र पाल, बाबूलाल, रंजीत सिंह, सुंदर लाल, सुनील, वीरपाल, राजकमल, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!