यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 17 घायल

SHARE:

 

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार  को हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब आगरा जा रही एक मिनी बस के चालक को झपकी आने पर वाहन सामने चल रहे भारी वाहन से टकरा गया।

 

http://भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, बोले- आस्था पर सवाल उठाना S.P. की फितरत – News Vox India https://share.google/rUyWmzhnlQuUmIdXO

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं – धर्मवीर (55), उनका बेटा रोहित (20) और छोटा बेटा आर्यन (16), सभी निवासी हरलालपुर, आगरा। अन्य मृतकों की पहचान दलवीर उर्फ फुल्ले (26) और उसका भाई पार्थ सिंह (22) निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश, तथा दुष्यंत (22) निवासी अमेठी के रूप में हुई है।

पढ़े यह खबर

गंभीर रूप से घायल सोनी (55) और पायल (18) को इलाज के लिए आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद वाहन में फंसे शवों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।इसी एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब चार बजे दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक निजी बस भी पलट गई, जिसमें 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से आठ को मथुरा

 

जिला अस्पताल और नौ को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हादसे की वजह भी चालक को नींद की झपकी आना हो सकती है। सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

और भी यह खबरे है-

http://धर्मांतरण गिरोह का खुलासा ,छह राज्यों में फैला था नेटवर्क, 10 गिरफ्तार – News Vox India https://share.google/bLgN4w1ojLmjNBInO

 

 

http://भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, बोले- आस्था पर सवाल उठाना S.P. की फितरत – News Vox India https://share.google/d1R0cqqAQEmnDhXTc

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!