आंवला। विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा आंवला नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में ब्रज प्रान्त के छः दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र का शुभारंभ प्रान्त संगठन मंत्री राजेश, वर्ग की पालक अधिकारी व प्रान्त सह संयोजिका मातृ शक्ति शशिबाला बहन व दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका उपासना बहन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रांत संगठन मंत्री द्वारा राष्ट्र की एकता व अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि बहुत सी सभ्यता इस धरा सी मिट गई परंतु हम आज भी विश्व मे छाए हुए है क्योंकि हम अपनी संस्कृति को मानते है।
और मानते रहेंगे,, यहाँ उन्होंने यहां झाँसी की रानी लक्ष्मी और रानी लक्ष्मी बाई की सहेली झलकारी बाई की शौर्य गाथाओं के बारे में बताया यहाँ पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र, प्रान्त सह समरसता प्रमुख त्रिभुवन, जिला मंत्री धर्मेंद्र, नगर अध्यक्ष दुर्गेश सक्सेना, नगर मंत्री मनोज प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, नगर संयोजक आशीष हिन्दू, नगर सहसंयोजक शक्ति सिंह, प्रखण्ड मंत्री अभिषेक सिंह, मथुरा विभाग के विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र व मथुरा जिला के जिला संगठन मंत्री योगेश आदि उपस्थित रहे।
