Bareilly breaking news: Ruckus at nursing student’s birthday party in Premnagar’s Den Cafe. Police arrest 6 accused including one minor. Case registered against named and unknown persons.

नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी में बवाल करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

SHARE:

बरेली में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने इस प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

यह घटना शनिवार की है, जब प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित डेन कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने कैफे में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और माहौल बिगाड़ दिया। घटना के बाद कैफे में अफरा-तफरी मच गई।

मामला बढ़ने पर कैफे मालिक की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने 2 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। नाबालिग आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि घटना में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 5 युवक सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार युवकों को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है। वहीं नामजद और अज्ञात को तलाश किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!