मीरगंज (बरेली)।मीरगंज क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने देवर को जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 14 लाख रुपये की ठगी कर डाली। जमीन पहले ही किसी और को बेची जा चुकी थी। पीड़ित की शिकायत पर मीरगंज पुलिस ने आरोपी भाभी और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित हफीज उल्ला मलिक, जो शहीन बाग, जामिया नगर, दिल्ली का निवासी है और पुलिस विभाग में कार्यरत है, ने बताया कि उसने मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर निवासी अपने सगे भाई समी उल्ला से चार बीघा जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में किया था। सौदे के दौरान एक लाख रुपये नकद अग्रिम रूप से दिए गए और बाकी की रकम समय-समय पर भाभी अमीना बेगम और भतीजे शहनशाह रजा के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई। कुल मिलाकर 13 लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
जून 2025 में जमीन का बैनामा कराने की बात तय हुई थी। हफीज उल्ला अवकाश लेकर 9 जून को दिल्ली से गांव आए, लेकिन चार-पांच दिन टालने के बाद भी जमीन का बैनामा नहीं कराया गया। जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि वही जमीन जनवरी 2025 में ही किसी तीसरे व्यक्ति के नाम पहले ही बेची जा चुकी है। जब इस धोखाधड़ी की बात उन्होंने भाई, भाभी और भतीजे से की तो उन्हें गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी गई।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपी महिला और उसके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
