बीमार पत्नी के प्रताड़ना मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट

SHARE:

बहेड़ी। गाँव बकैनिया (खजुरिया) निवासी तेजवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति राजेंद्र उसकी बीमारी का इलाज नहीं करा रहा था। गुजरी 15 तारीख को पति से फिर इलाज कराने को कहा तो, आरोप है कि पति, सास व ननद ने एकराय होकर उसके शरीर से कपड़े उतारकर और फिर पानी डाल डालकर पिटाई की और ननदोई ने उसके नग्न अवस्था की वीडियो बनाई।

Advertisement

 

 

 

बेटी चंचल ने किसी अन्य व्यक्ति से फोन मांगकर पूरी घटना की जानकारी ननिहाल में दी तो पीड़िता के भाई, भाभी व भतीजा पहुंचे। उन्हें देखकर उनके साथ गाली गलौज की और कहा कि ये लोग कब तक बचा लेंगे। मौका मिलते ही उसे जहर देकर मार देंगे। तेजवती के अनुसार, 16 तारीख को बच्चों की भी पिटाई किए जाने के बाद उसकी भाभी व भतीजा मायके बुला ले गए। पुलिस ने पति, सास व ननद ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!