शीशगढ़।ग्राम जगत के प्राचीन शिव मन्दिर पर पिछले एक सप्ताह से चल रही श्रीमद भागवत कथा समापन के बाद,दो दिन नरसी जी का भात की कथा तथा माँ भवानी के जगराते के बाद आज ग्यारहवें दिन भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गईं।जगत गांव
के प्राचीन शिव मन्दिर पर ग्रामीणो के सहयोग से महंत गोपाल गिरी ने साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया था।कथा समापन के बाद दो दिन नरसी जी का भात की कथा कथा वाचक दुर्गा शास्त्री और मनोज शास्त्री के द्वारा भक्तों को सुनाई गईं।
दसवें दिन माँ भवानी का पूर्ण रात्रि जगराते का आयोजन हुआ। जगत गांव में रविवार को गाँव की महिलाओ ने कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाल कर कथा स्थल पर रखे कलशो का वहगुल नदी में विसर्जन कर दिया।शाम को मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन है।तत्पश्चात 11 दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।कार्यक्रम में वीरपाल,कल्लू,भवर चंद,नन्हें, गोदपाल,रामभरोसे,राजपाल आदि ग्रामीण का सहयोग रहा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 29