बरेली शहर में इन दोनों बड़ी आस्था के साथ धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। इसी क्रम में मॉडल टाउन के श्री सनातन धर्म मंदिर में 16 से 27 नवंबर तक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर में आज शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आज प्रातः से ही मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने जहां संकीर्तन का आनंद लिया वही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर संकीर्तन भजन संध्या और श्री राम कथा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार श्री हरि मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री धार्मिक सेवा समिति के सदस्यों ने भजन कीर्तन किया। मंदिर समिति के पदाधिकारी ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुजारी और सेवादारों को उनकी जरूरत का सामान भी वितरित किया।
इस अवसर पर संजीव चांदना मनमोहन सभरवाल जनक राज तिलक राज रवि छाबड़ा सुशील हर मिलापी बृजमोहन सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे
