बिजली कटौती पर वनमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने अधिकारियों से जताई नाराजगी , बोले जनता बिजली घरों पर प्रदर्शन को तैयार

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के वनमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना बिजली विभाग के आलाधिकारियों के साथ बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को हड़काया और कहा कि बिजली कटौती से सरकार की छबि खराब हो रही है। जनता बिजली की कटौती से बेहद परेशान होकर बिजली घरों पर प्रदर्शन की बात कह रही है। उन्होंने कहा  कि अब बिजली विभाग के अधिकारी जाग जाए ऐसे काम नहीं चलेगा। वनमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह को बरेली शहर के कई शिकायतकर्ताओं के नंबर देकर उनसे बिजली की समस्याओं के संबंध में फीडबैक लेने में लगा दिया। मीटिंग के दौरान चीफ इंजीनियर ने सभी की शिकायतों को सुना और भविष्य में बिजली कटौती की समस्या को नहीं होने की बात कही।
बैठक में भाग लेने पहुंचे मेयर उमेश गौतम ने भी अत्यधिक बिजली कटौती पर अपनी नाराजगी जताई। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भी हाल के दिनों में बिजली कटौती पर अधिकारियों से सवाल किए और उन्हें सरकार की मंशा और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम करने की सलाह दी। बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा ने बिजली कटौती पर बिजली विभाग के अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कभी कभी आपरेशन करते हुए बिजली कटौती से परेशान हो जाते है और अपने स्टाफ़ से आपरेशन के दौरान जनरेटर चलते रहने को कह देते है।
आमतौर पर बिजली के आने के इंतजार में आपरेशन में 20 मिंट लेट हो जाते है। सांसद  छत्रपाल गंगवार ने कहा कि जिले की जनता को बिजली की बेहतर सुविधा मिले , बैठक में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों में सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक राघवेंद्र सिंह , मेयर उमेश गौतम , जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल , विधायक संजीव अग्रवाल , सीडीओ जगत प्रवेश के साथ बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!