बरेली में आसमान से बरसी श्रद्धा, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तो भक्ति में डूबे शहरवासी

SHARE:

भीम मनोहर/सुमित शर्मा

 

 

बरेली।सावन के तीसरे सोमवार को ,नाथनगरी बरेली ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी, प्रशासन ने पहली बार शिवभक्तों के स्वागत में आसमान से पुष्पवर्षा की। हेलीकॉप्टर से कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीआईजी अजय कुमार साहनी ने फूलों की बारिश कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया। यह दृश्य शहरवासियों और कांवड़ियों के लिए अविस्मरणीय रहा।

 

पुष्पवर्षा का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। कमिश्नर और डीआईजी के बाद जिलाधिकारी अवनीश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर कांवड़ यात्रा को और गौरवशाली बना दिया।

 

रामगंगा से जल लेकर शिव मंदिरों की ओर बढ़ते हजारों कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करते हुए हेलीकॉप्टर का नज़ारा अलौकिक दिखा। ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच आसमान से फूलों की बरसा हुई तो पूरा माहौल श्रद्धा और आध्यात्म में डूबा नज़र आया।

 

शहर के सात प्रमुख नाथ मंदिरों पर बरसे फूल

पुष्पवर्षा का आयोजन बरेली के सात प्रमुख नाथ मंदिर पर किया गया , जिसमें अलखनाथ , त्रिवटी नाथ, पशुपति नाथ, धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ, मणिनाथ ,वनखंडी नाथ रहा । ये मंदिर सावन के महीने में कांवड़ियों की आस्था के प्रमुख केंद्र होते हैं, जहां जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंचते हैं।

 

प्रशासन की इस अनोखी पहल ने शिवभक्तों के साथ पूरे शहर का दिल जीत लिया। लोगों ने इसे ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण बताया, जिसमें आस्था और प्रशासन का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। बरेली प्रशासन की यह पहल पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन सकती है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!