चंद्रकांता सभागार में हुई शूटिंग,मिला स्थानीय कलाकारों को भी मौका

SHARE:

बरेली। शहर भी धीरे धीरे शूटिंग का हब बनते जा रहा है।जिसके माध्यम से शहर के रंगकर्मी,कलाकारों को अब काम के लिए मुम्बई या दिल्ली जैसे महानगरों की ओर जाने की अब जरूरत महसूस नहीं होती है।बरेली के प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी जैसे व्यक्ति इन कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं।

 

स्थानीय चंद्रकांता सभागार में कुछ रामायण के धार्मिक प्रसंगों की शूटिंग वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक राकेश रत्नाकर द्वारा हुई।जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से आये कलाकारों ने भाग लिया जिनमें देवेन्द्र रावत,सुनील धवन,संजय मठ,आशीष नारायण,हर्षिता कोली,जूही कोहली,आशुतोष अग्निहोत्री,अंशुल चौहान,लव शर्मा,पलक,हिमानी पाराशरी,आशीष कश्यप,समायर,मिनी,आयुष अग्रवाल आदि ने अभिनय किया।निर्देशक राहुल गुप्ता,मुख्य सहायक निर्देशक अनिकेत राजपूत,मेकअप राहुल शर्मा,डी.ओ. पी.सुशान्त थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!