शीशगढ़। सावन मास के दूसरे सोमवार को कस्बा एवं देहात क्षेत्र के शिव मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने गंगाजल, दूध, धतूरा, बेलपत्र, फल और फूलों से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
मंदिर परिसरों में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखकर शाम को शिव को भोग अर्पित कर व्रत खोला।
क्षेत्र के मानपुर, शहपुरा, बंजरिया, टांडा छंगा और शीशगढ़ कस्बे के शिव मंदिरों में कांवड़ियों ने हरिद्वार और कछला से पवित्र गंगाजल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पूरा क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35