Shahjhanpur news: तिलहर विधायक ने आधीरात को रोड़ किनारे पड़े घायलों को अपने कार से अस्पताल पहुंचाकर मानवता की पेश की मिसाल ,

SHARE:

कमलेश शर्मा ,
शाहजहांपुर |  तिलहर विधानसभा सीट से  विधायिका इन दिनों  अपने नेक काम की वजह से चर्चा में है |  बताया जा रहा है कि विधायिका ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की अस्पताल पहुंचाकर ना केवल उनकी जिंदगी बचाई बल्कि पीड़ित लोगों के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया |
जानकारी के मुताबिक  विधायिका   सलोना कुशवाहा  का काफिला निगोही थाना क्षेत्र से  निकल रहा था इस दौरान उन की नजर सड़क किनारे  तड़प रहे  वीरपाल इरफान नाम के दो व्यक्तियों पर पड़ी उन्होंने अपने काफिले को तुरंत रुकवा दिया और गाड़ी से उतर गई। दोनो लड़को को देखा जो बेहोशी की हालत में रोड पर पड़े थे |  विधायिका ने अपने सहयोगियों की मदद से  घायलों  को सड़क से उठाया और अपनी गाड़ी पर बैठाकर  अस्पताल पहुंचाया ताकि उनका  समय से  इलाज हो सके और घायलों की जिंदगी बच जाए |
विधायिका के एक सहयोगी ने बताया कि पूरा  घटनाक्रम शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना इलाके का  है।  एमएलए  सलोना कुशवाहा अपने काफिले के साथ एक निजी कार्य से जा रही थी उसी समय होने दो व्यक्ति  रोड पर तड़पते हुए दिखाई दिए  , विधायिका ने  तुरंत अपनी गाडी को रोकने को कहा  ।  विधायिका  ने तत्काल अपनी गाड़ी को रोककर कार्यकर्ताओं की मदद से दोनों घायलों को गाड़ी से निगोही के सरकारी अस्पताल में भिजवाया और डॉक्टर को को बेहतर इलाज और देख रेख करने के निर्देश दिया। जहां दोनों का उपचार जारी है।
कहा यह भी जा रहा है अगर  विधायिका  समय रहते दोनों घायलों को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाती तो दोनों घायलों की जिंदगी डॉक्टरों को बचाना मुश्किल हो जाती |  विधायिका सलोना कुशवाह के क्षेत्र में यह खबर फैली कि उनके विधायिका ने अपने निजी काम को पीछे छोड़ते हुए मानवता की मिसाल पेश की है और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया है तब से क्षेत्र के लोग अपने विधायक की  तारीफ़ कर रहे है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!