shahjhanpur news :- खनन माफिया ने ट्रैक्टर से बाइक सवार को रौंदा,  मौके पर मौत,

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

शाहजहांपुर |  जिले में  अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें अब किसी का डर नहीं रह गया है। खनन माफिया खुलेआम दिनदहाड़े उपजाऊ खेतों को खोद कर गड्ढों में तब्दील कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की सुस्ती के चलते खनन माफिया अब राह चलते लोगों को अपनी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचलकर मार दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का है।

 

यहां थाना सिधौली क्षेत्र के गांव महाऊ दुर्ग के रहने वाले लाल बहादुर को आज दोपहर खनन माफिया ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खनन माफिया द्वारा दिनदहाड़े बाइक सवार को कुचल देने की सूचना पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया पुलिस से मिले हुए हैं जिसके चलते शिकायत के बाद भी पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है। फिलहाल थाना सिधौली पुलिस ने खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली थाने में खड़ी करा ली है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!