शाहजहांपुर की घटना : मामूली विवाद में 7 साल के बच्चे के गोली मारी , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

SHARE:

कमलेश शर्मा 

शाहजहांपुर :  मामूली विवाद में दबंगों ने 7 साल के बच्चे के गोली मार दी।  गोली बच्चे के पेट में लगी।  बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते बदायूं के एक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज  कर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना कलान की झकरेली गांव की है जहां आदेश का विवाद सतीश से हुआ था। हालांकि गाली गलौज का यह विवाद कल से चल रहा था आज सुबह जब आदेश अपने 7 साल के भांजे को लेकर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सतीश ने अपने साथी के साथ गोली चला दी जिसके चलते 7 साल की भांजे के गोली हाथ से छूती हुई पेट में जा लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल बच्चे को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की है।

थाना कलान क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्चे के गोली लगी है। गोली बच्चे के कोख में लगी है।  इस सूचना पर इन्स्पेक्टर कलान मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते शाहजहांपुर से बदायूं के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बच्चे को बदायूं में बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश की जा रही है ताकि बच्चा जल्दी स्वस्थ हो जाए। वादी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।  तहरीर के आधार पर दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!