शाहजहांपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शाहजहांपुर के अटल बिहारी ऑडिटोरियम में जनपद रत्न अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद के गौरव आईपीएस अधिकारी शिव मुरारी सहाय को 29वें जनपद रत्न सम्मान से अलंकृत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बहुआयामी और प्रेरणादायी था। उन्होंने पत्रकारिता से अपने जीवन की शुरुआत की और अपने विचार, कृतित्व और नेतृत्व क्षमता के बल पर देश को नई दिशा दी। मंत्री ने कहा कि अटल जी के जन्मदिवस पर उनका स्मरण करना और ऐसे समारोहों का आयोजन करना समाज को राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इसी अवसर पर लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ भी किया गया है।
जनपद रत्न से सम्मानित आईपीएस शिव मुरारी सहाय, जो राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और आत्मसंतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक विकास हो और समाजहित से जुड़े कार्यों में निरंतर योगदान दिया जा सके।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। समारोह का वातावरण गौरव, सम्मान और प्रेरणा से ओतप्रोत नजर आया।
आईपीएस शिव मुरारी सहाय ने यह भी कहा कि जनपद रत्न सम्मान प्राप्त करना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है और वे भविष्य में भी शिक्षा तथा सामाजिक विकास के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व अद्वितीय था और उन्होंने देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया। जनपद रत्न सम्मान के माध्यम से शिव मुरारी सहाय को सम्मानित कर जनपद की प्रतिभा और सेवा भावना को नमन किया गया है।




