फरीदपुर टोल प्लाजा के पास टैंकर में ड्राइवर और कंडक्टर के शव मिलने से सनसनी, मिथाइल सेवन से मौत की आशंका

SHARE:

बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़े एक टैंकर के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर के शव बरामद किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और टोल प्लाजा कर्मचारी मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

पुलिस के अनुसार, टैंकर काफी देर से एक ही स्थान पर खड़ा था। संदेह होने पर जब अंदर झांककर देखा गया तो ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मृत अवस्था में पाए गए। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत मिथाइल के अत्यधिक सेवन के कारण हुई हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि टैंकर से दो शव मिले हैं। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद फरीदपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस मृतकों की पहचान कराने और उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!