Bareilly: सपा की मासिक बैठक में महानगर अध्यक्ष का शक्ति प्रदर्शन

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली समाजवादी पार्टी में गुटबंदी की खाई गहराती जा रही है। मंगलवार को महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक के दौरान शक्ति प्रदर्शन की झलक साफ नजर आई। जिले की बैठकों में गायब रहने वाले जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने महानगर की बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।

सूत्रों के अनुसार बरेली में समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंटी चल रही है। एक गुट जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप का माना जाता है, जबकि दूसरे गुट में कुछ पुराने नेता शामिल हैं। सारा झगड़ा जिलाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए की मजबूती के लिए शिवचरन कश्यप को बरेली का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि दूसरे गुट के नेता जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर किसी यादव को ही बैठाना चाहते हैं। उन्हें किसी अन्य बिरादरी का जिलाध्यक्ष मंजूर नहीं है।

समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी की हर महीने बैठक होती है, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप करते हैं। पिछले कई महीने से जिला कमेटी के पदाधिकारी मासिक बैठक में शामिल नहीं हुए, जिनमें कई यादव भी शामिल हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण पद पर बैठे ऐसे नेता शामिल हैं जो पिछले करीब ढाई साल से पार्टी कार्यालय ही नहीं गए। मगर सपा के यही नेता मंगलवार को महानगर की बैठक में मंच पर बैठे नजर आए। खास बात यह है कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस बैठक में कुछ ऐसे नेता भी शामिल हुए, जो महानगर के वोटर ही नहीं हैं।

महानगर की बैठक में शामिल होने वालों में प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, जिला महासचिव संजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, प्रमोद यादव, पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा, इस्लाम साबिर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जफराबाद आदेश यादव गुड्डू आदि शामिल रहे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की बैठक में महानगर से ज्यादा जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

बैठक में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि PDA पंचायतों का दौर हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से चलाया जा रहा है। पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने कहा कि आप लोग बहुत मेहनती हो, लेकिन आपकी मेहनत तभी कामयाब मानी जायेगी जब शहर और कैंट विधानसभा जीत लोगे। प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा पार्टी की मजबूती के लिए सभी को अपना बूथ मजबूत करना होगा। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा भाजपा कि स्मार्ट सिटी योजना फेल हो गयी है। बाक़रगंज में नर्क जैसे हालात हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं।

बैठक के बाद छात्रसभा की राष्ट्रीय कमेटी में पदाधिकारी मनोनीत हुए सचिव फैज़ मोहम्मद और सदस्य आशू खान का सपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, ज़िला महासचिव संजीव यादव, इंजिनियर अनीस अहमद, अरविन्द यादव, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद रज़ा, डॉ अनीस बेग, सैफ वली खां, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, राजेश मौर्या, दिनेश यादव, गोविंद सैनी, अनुज गंगवार, खालिद खां आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!