आरक्षण दिवस पर समाजवादी पार्टी ने मनाया संविधान स्थापना दिवस

SHARE:

 

बरेली। समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर  शनिवार को आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पूरे जोश व सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अनीस बेग के नेतृत्व में कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे कंपनी गार्डन, बरेली में हुई, जहाँ पर सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां सभा पूर्व एकता नाश्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद जुलूस के रूप में कार्यकर्ताओं का कारवां कंपनी गार्डन से IMA भवन की ओर रवाना हुआ।

IMA भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संविधान की मूल भावना और आरक्षण व्यवस्था को लेकर वक्ताओं ने विचार रखे।  उन्होंने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था को सामाजिक न्याय की रीढ़ बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से वंचितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कैंट विधानसभा प्रभारी डॉ. अनीस बेग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान और आरक्षण पर बार-बार हमले हो रहे हैं, ऐसे में समाजवादी विचारधारा के लोगों का दायित्व बनता है कि वे संविधान की रक्षा के लिए आगे आएं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!