बरेली। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की ज़ानिव से हुज़ूर ताजुश्शरिया की दरगाह पर जिलाध्यक्ष असलम खान के नेतृत्व में उर्से ताजुश्शरिया में शिरकत कर दरगाह पर चादरपोशी की गई।इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के जिलाअध्यक्ष असलम खान ने मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआएं मांगी और देश में सभी लोग भाईचारे से रहें यह दुआ भी की गई।
Advertisement
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. अली शेर, उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन, तौहीद खान, अजहर खान, फराज खान जीशान खान, कामिल खान आदि प्रमुख पदाधिकारी गण कार्यक्रम में मौजूद रहें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 9