पाकिस्तान का झंडा लहराने का वीडियो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

 

बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए  एक वीडियो  सोशल मीडिया पर  वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने हिन्दू संगठन से मिली शिकायत पर आरोपी मोहम्मद साजिद को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान जब सख्ती दिखाई गई, तो साजिद की अकड़ ढीली पड़ गई और अब वह खुद ही ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहा है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और पुलिस प्रशासन इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा मानते हुए सख्ती से कार्रवाई की है। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देवरनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।

 

घटना के संबंध में आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!