शीशगढ़। मंगलवार को एस पी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने शीशगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया। एस एस पी के द्वारा जन सुनबाई मामलों में 3 दिन में निस्तारण किए जाने के आदेश पर शीशगढ़ थाने का जनसुनवाई रजिस्टर चेक किया। जिसमें 4 दिन बीत जाने के बाद भी 3 शिकायतों का निस्तारण नहीं किए जाने पर सम्बंधित तीन दरोगाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे जबाब तलब कर जन शिकायतों का जल्द निस्तारण किए जाने की हिदायत दी।
साथ ही थाने के सभी अभिलेखों को बारीकी से चेक किया। कुछ में कमी पाई जाने पर उन्हें पूरा करने को पुलिस को निर्देशित किया। महाशिवरात्रि व होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को निर्देशित कर कहा कि वह स्वयं शिव मंदिरों पर जाकर निगरानी कर सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखें। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने साफ चेताया कि होलिका के आस पास रहने बालों को सुरक्षा समिति में शामिल कर लें। खुरापातियों पर पैनी नजर रखें ताकि कोई खुरापात न कर सके। इसी के साथ उन्होंने थाना परिसर में निर्माणाधीन मेस का भी निरीक्षण किया।उधर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में थाना परिसर में सम्भ्रांत लोगों के साथ मीटिंग की। जिसमे आस पास के गांवों के मंदिरों के साधु संतों को बुलाकर मंदिर शिवालयों की स्थिति जानी। साथ ही सभी को साफ लफ्जों में चेताया कि पर्वो को शांति पूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाएं। किसी तरह का व्यवधान उतपन्न होने पर उन्हें तुरन्त सूचित करें। इस अवसर पर रामौतार मौर्य,त्रिमल सिंह राठौर ,मुकेश शर्मा,सलीम अहमद,प्रमोद देवल,दीपक वर्मा,प्रवेश देवल आदि मौजूद रहे।
