फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्ट्री की कर्मचारी यूनियन की एक बैठक राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में हुई। महामंत्री अशोक मिश्रा ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों से कहा रबड़ फैक्ट्री मे हुई सभा पूर्व तय ऐजेंडा 15 जुलाई को प्रशासन और शासन के मजदूर हितों कीअनदेखी और उपेक्षापूर्ण रवैया के खिलाफ बरेली दमोदर पार्क कचहरी पर धरना-प्रदर्शन में भारी सख्या मे पहुंचे। इस मौके पर यूनियन से अजय भटनागर, फैयाज खां के साथ क्षेत्र के अन्य लोग शामिल रहे।
आपको बता दे एस एंड सी कर्मचारी यूनियन के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अवनीश सिंह को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान कराने का अनुरोध किया था।\

Author: raj kumar
Post Views: 7