सड़क हादसे में रोडवेज के ड्राइवर की मौत

SHARE:

फ़तेहगंज पश्चिमी ।।रविवार सुबह  रोडबेज बस पीछे से सीमेंट भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई  , जिसमें रोडबेज चालक की मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अमरोहा डिपो की UP78JN 9731 गाड़ी जो अमरोहा से अयोध्या धाम चलती है। वह शनिवार को सवारियां लेकर सीतापुर तक गई थी।वहां से वापस आते समय फतेहगंज बाईपास हाईवे पर गुजर रही थी कि अचानक सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पार कर गेंहू के खेत मे जा घुसी।

Advertisement

 

 

 

जिसमें चालक गणपत सिंह एवं परिचालक सत्येंद्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व परिचालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां पर उपचार के दौरान चालक गणपत सिंह की मौत हो गई है। जिनका शव जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवा दिया गया परिचालक सतेंद्र कुमार का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। ट्रैक्टर ट्राली रात्रि होने के कारण मौके से चालक लेकर फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने कब्जे लेकर थाने पर खड़ा कराया है।जो एक सवारी बस में बैठी थी बह अन्य सवारी से अपने घर चली गई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!