फ़तेहगंज पश्चिमी।।ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत नही हो सकी शिनाख्त पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दस बजे एक बुजुर्ग माधोपुर के पास रेल की पटरी पार कर रहे थे।अचानक अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।जिससे कट कर उनकी मौत हो गई।
Advertisement
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस एवं आरपीएफ ने लोगो से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।म्रतक बुजुर्ग की उम्र 60 बर्ष करीब होगी। कपड़े गर्म बनियान,भगवा कुर्ता,चैक कलर सफेद काला तेमत, लम्बाई लगभग साढ़े पांच फिट रंग गोरा चेहरे पर सफेद व काली दाढ़ी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3