दलित युवक राहुल सागर हत्याकांड में वांछित आरोपियों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित

SHARE:

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुए दलित युवक राहुल सागर की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो वांछित आरोपियों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

 

फोटो में मुठभेड़ में गिरफ्तार लकी लभेड़ा

पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को डोहरा, थाना बारादरी निवासी दलित युवक राहुल सागर पुत्र पप्पू के साथ रुपये के लेन-देन को लेकर मारपीट की गई थी। गंभीर रूप से घायल राहुल सागर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 21 जनवरी 2026 को उसकी मौत हो गई।

Bareilly Dalit Youth Death News
बुधवार को मृतक राहुल सागर के परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए किया था प्रदर्शन

मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर में मु0अ0सं0 22/2026 धारा 103(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर विवेचना की गई।

हालांकि राहुल सागर की मौत के बाद मामले को लेकर आक्रोश फैल गया था। भीम आर्मी के लीगल सेल ने परिजनों के साथ मिलकर पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया था और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने विवेचना के दौरान एक आरोपी को 22 जनवरी 2026 को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में लकी लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था।फरार अभियुक्तों में भीमा पुत्र चन्द्रशेखर शर्मा निवासी रामगंगा नगर, थाना बिथरी चैनपुर तथा आकाश पुत्र मुन्नेलाल सिंह निवासी आम के बाग के पास, संजय नगर, थाना बारादरी, जनपद बरेली शामिल हैं।

 

एसएसपी बरेली ने दोनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन वांछित आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!