जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न,  जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

SHARE:

 

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम धान खरीद की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक में पाया कि यू0पी0एस0एस0 एवं पी0सी0यू0 के द्वारा किसानों के भुगतान का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि किसानों के धान क्रय केन्द्र का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए।

 

 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्रय केन्द्रों पर धान है उसे तत्काल राइस मिलों को प्राथमिकता के आधार पर भिजवा दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी केन्द्र पर धान भीगता है तो उस केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

 

 

जनपद में अभी तक 56804.04 मी0 टन धान की खरीद 9273 कृषकों से की गयी है, जिन केन्द्रों पर बीस प्रतिशत से कम खरीद हुई है, उन्हें चिन्हित कर धान खरीद में प्रगति लायी जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, डिप्टी आर.एम.ओ. कमलेश कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!