हाई कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने तालाब की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

SHARE:

 

शीशगढ़। कस्वे के मोहल्ला खजुइया में पिछले काफी समय से तालाब की जमीन पर एक युवक द्वारा निर्माण करवाकर किए गए अबैध कब्जे कोहाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलबाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

कस्वे के मोहल्ला खजुइया में ग्राम समाज की जमीन है। जो सरकारी अभिलेखों में तालाब में दर्ज है। जिसमे लगभग 40 स्कॉयर वर्ग मीटर जमीन पर मोहल्ला के ही वसीम पुत्र अमीर अहमद ने निर्माण करबाकर काफी समय से कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत गांव गिरधरपुर निवासी लालाराम ने उच्चाधिकारियों से कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी।

कोई सुनवाई नहीं होने पर लाला राम ने हाई कोर्ट की शरण ली। जिसके वाद कब्जेदार वसीम ने भी स्टे प्राप्त करने को हाई कोर्ट में रिट दायर कर दी। हाई कोर्ट ने आरोपी की रिट खारिज कर दी और जिला अधिकारी बरेली को तालाब की ज़मीन को कब्जा मुक्त कराने को निर्देशित कर दिया।

हाईकोर्ट के रिऐक्शन के अनुपालन व जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम के तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार,कानूनगों देवेंद्र पाल,हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह निरीक्षक अपराध रविन्द्र सिंह आदि पुलिस टीम व नगर पंचायत कर्मचारियों को लेकर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और तालाब की जमीन पर किए गए अबैध निर्माण को ढहा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!