भोजीपुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नियुक्त कर्मशाला अनुदेशक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल इंटर कालेज धौंरा में कर्मशाला अनुदेशक,धर्मपाल सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिम्मेदारी दी गई थी।थाने में दर्ज रिपोर्ट में प्रधानाचार्य डा श्याम स्वरूप ने कहा है कि एक मार्च को प्रथम पाली हाईस्कूल की गणित की परीक्षा थी और द्वितीय पाली में इंटर मीडिएट नागरिक शास्त्र की परीक्षा थी।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट दोनों पाली में गैरहाजिर रहे। प्रधानाचार्य द्वारा मोबाइल फोन पर काल की गई लेकिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा काल रिसीव नहीं की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के गैर हाजिर रहने की लिखित सूचना दे दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पटेल इंटर कालेज धौंरा के प्रधानाचार्य को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के तीन मार्च को आदेश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर प्रधानाचार्य डा श्याम स्वरूप ने भोजीपुरा थाने में चार मार्च को स्टेटिक मजिस्ट्रेट धर्मपाल सिंह राजपूत के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इधर प्रधानाचार्य ने बताया कि एक मार्च के बाद से स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
