फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर बाल दिवस के तहत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पवन शर्मा रहे।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “वीर बाल दिवस हमें बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि हमे इन महान बलिदानियों की अनुकरणीय गाथाएं युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं।

वीर बाल दिवस संगोष्ठी पर बाबा जोरावर और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को किया याद

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर बाल दिवस के तहत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पवन शर्मा रहे।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “वीर बाल दिवस हमें बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि हमे इन महान बलिदानियों की अनुकरणीय गाथाएं युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं।

 

 

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिख समाज और उनके बलिदान को सम्मान देते हुए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। सिख समाज द्वारा सनातन संस्कृति को बचाने में बलिदान दिया है।इस मौके पर जिला मंत्री राहुल साहू,संजीव सिंह,गुड्डी सिंह,चक्रवीर सिंह चौहान,रमन जायसवाल,सौरभ पाठक,गजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, कैलाश शर्मा, राजेश राजपूत सहित कालेज के स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!