भोजीपुरा। थाना प्रांगण नवनिर्मित शिव मंदिर में विधिवत हवन पूजन के बाद शिवलिंग की स्थापना की गई। शिवलिंग की स्थापना संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के गणमान्य लोग भंडारे में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के प्रांगण में टाइल बिछवाई गई थी।इसी दौरान पुराना मंदिर तुड़वा दिया गया।नए सिरे से शिव मंदिर निर्माण कराया गया। मंदिर में आज मंगलवार को प्रातः सात बजे शिवलिंग व नंदी की स्थापना क्षेत्र के विद्वान आचार्य पं योगेश शर्मा उर्फ राजू ने विधिवत हवन पूजन के बाद की।
शिवलिंग स्थापना के मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह रहे।हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे में जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाल गंगवार, प्रधान राम निवास गंगवार, पूर्व प्रधान मनोज गंगवार,बाबू खां, मो कादिर अली आदि सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल रहे।