News Vox India
धर्ममनोरंजनशहर

भोजीपुरा थाना प्रांगण में हुई शिवलिंग की स्थापना, भंडारे का हुआ आयोजन

भोजीपुरा। थाना प्रांगण नवनिर्मित शिव मंदिर में विधिवत हवन पूजन के बाद शिवलिंग की स्थापना की गई। शिवलिंग की स्थापना संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के गणमान्य लोग भंडारे में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के प्रांगण में टाइल बिछवाई गई थी।इसी दौरान पुराना मंदिर तुड़वा दिया गया।नए सिरे से शिव मंदिर निर्माण कराया गया। मंदिर में आज मंगलवार को प्रातः सात बजे शिवलिंग व नंदी की स्थापना क्षेत्र के विद्वान आचार्य पं योगेश शर्मा उर्फ राजू ने विधिवत हवन पूजन के बाद की।

Advertisement

 

 

शिवलिंग स्थापना के मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह रहे।हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे में जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाल गंगवार, प्रधान राम निवास गंगवार, पूर्व प्रधान मनोज गंगवार,बाबू खां, मो कादिर अली आदि सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल रहे।

Related posts

जहरीले पदार्थ के सेवन से राज मिस्त्री की मौत

newsvoxindia

मुंह के छाले खत्म कर सकती है ये चीज बस ऐसे करें सेवन,

newsvoxindia

वसीम रिजवी की किताब पर रोक लगाकर किया जाए गिरफ्तार: हज़रत मनानी मियां

cradmin

Leave a Comment