आंवला। दिवाली पर पटाखे की बिक्री करने के लिए काफी संख्या में दुकानदारों ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी जिसमें मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रशासन ने मानक पूर्ण करने वाले तहसील क्षेत्र के पांचो थानों के 57 दुकानदारों को अनुमति दी है। अनुमति की कॉपी पाने को सोमवार को दिनभर तहसील पर दुकानदारों की भीड़ जुटी रही। सिरौली के गांव कल्यानपुर में पटाखों के धमाकों से सात लोगों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क है अधिकारियों की ओर से चलाई गए चेकिंग अभियान में जनपद में कई जगह पटाखों के अवैध भंडारण मिले थे जिनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।
दिवाली नजदीक आते ही पटाखा विक्रेताओं ने परमिशन लेने के लिए भारी संख्या में आवेदन किया। तहसील प्रशासन ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मानक पूर्ण करने वाले दुकानदारों को दुकान चलाने की अनुमति दी। परमिशन पाने को सोमवार से ही दुकानदारों की तहसील पर भीड़ जुट गई जो देर रात तक रही। एसडीएम आंवला एन राम ने बताया विभिन्न बिंदुओं पर खरे उतरने वाले दुकानदारों को पटाखे की बिक्री के लिए अनुमति दी गई है, जिनमें आंवला थाने से 10, अलीगंज के 11, भमोरा के 23,
