News Vox India
धर्मशहर

मां काली मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के प्राचीन मां काली मंदिर पर अषाढ़ मास के साथ ही मां शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ा कर भक्तों ने अपनी अपनी मनोती मांगी, साथ ही मंदिर पर लगें मेला में खील खिलौना व विसात खाने की लगीं दुकानों पर बच्चों और महिलाओं ने खरीदारी की।

Advertisement

 

 

 


फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के बगिया वाले मां काली मंदिर पर अषाढ़ मास के साथ ही शीतल माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति व अपने नगर और गांव में शांति बनाए रखने के लिए मन्नत मांगी गई।
इसी के साथ मंदिर पर लगें मेला प्रबंधक सत्य प्रकाश माली ने बताया कि मंदिर पर हमारे पूर्वजों के समय से मेला लगता चला आ रहा है।

 

मंदिर पर लगने वाले मेले में प्रसाद और बच्चों के झूले व खिलौने आदि की दुकानों के साथ ही चाट, पकौड़ी, लड्डू, जलेबी आदि की दुकानों पर खूब जमकर खरीदारी की। मंदिर के पुजारी की ओर से पूजा करने आए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।मंदिर पर लगें मेला में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कस्बा चौकी प्रभारी राजेश रावत ने मंदिर पर लगातार गस्त कराते रहे।

Related posts

सपा नेता आज़म खान की अपील पर हुई कोर्ट में सुनवाई

newsvoxindia

पूरे अमन माहौल में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़, प्रशासन ने सुरक्षा के किये थे कड़े बंदोबस्त

newsvoxindia

जाने रविवार को आपका दिन रहेगा कैसा, जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

Leave a Comment