बरेली। गर्मी से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि दो दिन बाद से बरेली समेत आसपास के जिले में अच्छी वर्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि ओडिसा में अति कम दबाव का क्षेत्र बनने से पहाड़ व मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने के आसार है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग तीन-चार दिनों तक बारिश होती रहेगी। रविवार को मौसम विभाग की बेवसाइट के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के तहत आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 22