Rampur News: सपा नेता आजम खान  बेटा  अब्दुल्लाह आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में कोर्ट में हुए हाजिर, 

SHARE:

मुजस्सिम खान 

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भले ही 27 महीनों के लंबे अरसे के बाद सीतापुर की जेल से रिहा होकर अपने घर रामपुर पहुंच चुके हैं लेकिन कानूनी ऐतबार से उनकी मुश्किल है बिल्कुल खत्म नहीं हो रही है कुछ इसी तरह वह अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ 2 जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट मे तय तारीख पर हाजिर हुए| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए इन्हीं में से उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से जुड़ा दो जन्म प्रणाम पत्र एवं पासपोर्ट से जुड़ा मामला भी था। वह बीते दिन सीतापुर की जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे हैं । वही उनकी इसी मुकदमे में आज स्थानीय एमपी एमएलए अदालत में हाजिरी थी। जिस पर वह अपने बेटे के साथ अदालत पहुंचे और हाजिर हुए।

सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना के मुताबिक एमपी एमएलए कोर्ट एसीजीएम फर्स्ट रामपुर में आज दो प्रकरण हैं जिसमे दोनों में गवाह तलब किये गए हैं एक है दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला क्राइम नंबर 4/19  थाना गंज और दूसरा है पासपोर्ट से संबंधित मामला 594/2019 थाना सिविल लाइंस इसमे पासपोर्ट ऑफिसर मिस्टर नसीम अहमद को अदालत ने तलब किया है उसे जिरह जारी है पिछली तारिखों से और दो जन्म प्रमाण पत्र में सेण्ट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल को तलब किया गया है इनसे  भी जिरह जारी है ,न्यायालय में कार्यवाही चल रही है ।इस मामले में अब्दुल्ला आज़म दो पासपोर्ट मामले में अभियुक्त हैं इसलिए आये हैं और आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म दो जन्म प्रमाण पत्र में दोनों ही अभियुक्त हैं उस केस में वो हाज़िर हैं ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!